Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 08:11
रांची : केंद्रीय
गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को यहां झारखंड के नक्सल प्रभावित चौदह जिलों में केंद्रीय योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन उन्होंने इन कार्यों में और तेजी लाने और नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने पर बल दिया।
राज्य के नक्सल अभियान की चुनौतियों और कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा करने और एकीकृत कार्रवाई योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करने यहां आए केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं झारखंड के नक्सल प्रभावित चौदह जिलों में केंद्रीय एकीकृत कार्रवाई योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की गति से काफी संतुष्ट हूं,लेकिन इन कार्यों में और तेजी लाने की आवश्यकता है।
चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित प्रत्येक जिले में विकास कार्यों के लिए अलग से प्रति वर्ष 55 करोड़ रुपये का अनुदान दे रही है जो एक बड़ी राशि है और इसका उचित उपयोग करके इन जिलों में काफी कार्य किए जा सकते हैं।
चिदंबरम ने विकास कर्यों के अलावा नक्सल विरोधी अभियान में हाल में झारखंड में मिली सफलताओं पर संतोष व्यक्त किया लेकिन कहा कि इस पर आत्मसंतुष्ट होने के बजाय अभियान का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 13:41