Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 13:25

कोहिमा : नगालैंड में पहले तीन घंटे में करीब 30 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कड़ी सुरक्षा के बीच 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज चुनाव हो रहा है।
त्वनेसांग सदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पी चूबा चांग के कल निधन होने के कारण 59 सीटों पर ही चुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग ने अगली तारीख तक के लिए वहां चुनाव टाल दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय वारदात की खबर नहीं है। त्वनेसांग और वोखा जिलों में चुनाव संबंधी हिंसा में दो लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गयी। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनावों के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 255 कंपनियां तैनात की गयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 08:51