Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 14:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो दिवसीय मीडिया प्रबंधन कार्यशाला के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी पहुंचे। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि आडवाणी शनिवार की तरह आज भी बैठक में शिरकत नहीं करेंगे। आज होने वाली बैठक के बाद मिशन-2014 और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।
पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज होने वाली बैठक में भाजपा केवल अपनी चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेगी। उन्होंने साफ किया कि इस बैठक में कांग्रेस की तर्ज पर उनके विरोधियों का मुद्दा चर्चा का विषय नहीं होगा। शनिवार को पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ नेताओं को आम चुनाव में जीत का मंत्र देते हुए मोदी ने कांग्रेस पर कड़ा रुख अपनाते हुए आक्रामक तेवर अपनाने की सलाह दी थी। बैठक को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली ने भी संबोधित किया था।
दिल्ली में चल रही इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के शामिल न होने से यह आशंका जताई जा रही थी कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच रिश्ते अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। लेकिन आज की बैठक में आडवाणी की उपस्थिति ने विरोधियों के मुंह को बंद कर दिया है। अपने प्रवक्ताओं को पूरी तैयारी के साथ हमलावर रुख अपनाने की सलाह देने के साथ ही भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चौंकाने वाली रणनीति बनाने में जुट गया है।
खबर यह भी है कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिह के आवास पर शनिवार शाम पार्टी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी और योग गुरु बाबा रामदेव की बैठक हुई है। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। हालांकि बैठक में किस मुद्दे पर बातचीत हुई इसका खुलासा तो नहीं हो पाया, लेकिन इतना तय है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस को घेरने की सफल रणनीति बनाने को लेकर भाजपा गंभीर है।
First Published: Sunday, August 18, 2013, 14:49