Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 15:21

पटना : केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की न तो राष्ट्रीय छवि है और ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कभी राजनीति की है, ऐसे में उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पेश कर रही भाजपा के भीतर नेतृत्व की कमी जाहिर होती है।
पटना में आज पत्रकारों से बात करते हुए तारिक ने कहा कि दिल्ली में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी को जिस प्रकार से पेश किया गया है, उससे यह साफ हो गया है कि भाजपा के पास राष्ट्रीय स्तर का कोई नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि मोदी एक क्षेत्रीय नेता और एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। भाजपा शायद गलतफहमी में है कि मोदी को आगे लाने से उसे लाभ मिलेगा। इससे तो उल्टा राजग में दरार उत्पन्न होगी और वह कमजोर होगा।
मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने का पूर्व में विरोध कर चुके बिहार के मुख्यमंत्री और राजग के घटक दल जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में तारिक ने कहा कि धर्म निरपेक्षता का दम्भ भरने वाले नीतीश और तेलगू देशम पार्टी नेता चंद्रबाबू नायडू के सामने अब एक बड़ा प्रश्न है कि वे इस परिस्थिति में क्या करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 14:03