नरेंद्र मोदी की रैली के लिए दिल्ली मेट्रो ने किए विशेष प्रबंध

नरेंद्र मोदी की रैली के लिए दिल्ली मेट्रो ने किए विशेष प्रबंध

नरेंद्र मोदी की रैली के लिए दिल्ली मेट्रो ने किए विशेष प्रबंधज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आज (रविवार को) होने वाली रैली के लिए दिल्ली मेट्रो ने विशेष प्रबंध किए हैं। उम्मीद है कि 50 हजार लोग मेट्रो से मोदी की रैली में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) रविवार को अतिरिक्त ट्रेनों व फीडर बसें चलाएगी तथा रिटर्न टिकट भी जारी करेगा।

डीएमआरसी रोहिणी जाने वाली ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाएगा। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह से मुलाकात के बाद भाजपा के एक नेता ने कहा, आमतौर पर रविवार को यात्रियों की कमी के कारण दिल्ली मेट्रो अपना पूरा बेड़ा नहीं चलाता लेकिन रविवार को रेल लाइन पर सभी ट्रेनें चलेंगी। इसकी पुष्टि करते हुए डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। लंबी लाइनों को रोकने के लिए पहली बार टिकट काउंटर्स पर समूहों में रिटर्न टिकट जारी किए जाएंगे। ग्रुप रिटर्न टिकट किसी भी काउंटर से प्राप्त किए जा सकेंगे।

First Published: Sunday, September 29, 2013, 11:45

comments powered by Disqus