नरेंद्र मोदी के बड़े दावों से नहीं बनेगी बात : सिब्बल

नरेंद्र मोदी के बड़े दावों से नहीं बनेगी बात : सिब्बल

नई दिल्ली : विकास के बड़े-बड़े दावे करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि 2014 के आम चुनाव से पहले शख्यिसत नहीं बल्कि वास्तविक मुद्दों पर अच्छी बहस की जरूरत है। सिब्बल ने कहा कि चूंकि भारत में सरकार का संसदीय स्वरूप है, चुनाव से पहले विभिन्न मुद्दों पर व्यक्ति नहीं राजनीतिक दल अपने रूख सामने रखते हैं।

उन्होंने मोदी का जिक्र कई बार ‘निरंतर विरोधी’ के रूप में किया और कहा कि अभी वास्तविक मुद्दों पर बातचीत करने की जरूरत है। उन्होंने मोदी का नाम लिये बिना कहा कि वह एक व्यक्ति के लिए ‘निरंतर विरोधी’ संज्ञा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, ‘आपको देश के समक्ष वैकल्पिक पक्ष रखना पड़ेगा। शिक्षा के बारे में आपका रूख क्या है जबकि आपकी पार्टी ने विदेशी विश्वविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों को मान्यता दिये जाने संबंधी विधेयकों का विरोध किया हो।’ उन्होंने कहा, ‘उनके पास शिक्षा के लिए पूंजी सृजित करने के बारे में क्या प्रस्ताव है। न्यायपालिका के बारे में हम ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जहां सरकार एवं न्यायपालिका की बराबर की भूमिका हो।’

सिब्बल ने दावा किया कि भाजपा ने न्यायिक नियुक्ति आयोग में अड़चन पैदा की। ‘हम लगातार विरोध देख रहे हैं।’ उन्होंने मोदी द्वारा प्रचालित गुजरात मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘हालांकि हम अक्सर इस बारे में सुनते आ रहे हैं लेकिन हम अब तक इसके तत्वों और बारीकियों से परिचित नहीं हैं। आपके विकास का मॉडल क्या है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 21:56

comments powered by Disqus