Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 11:00

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अमेरिका में व्हार्टन इंडिया इकॉनोमिक कान्फ्रेंस को संबोधित करने का न्योता दिया गया है।
वह 23 मार्च को वीडियो लिंक के जरिए अपना व्याख्यान देंगे। उसी दिन वह अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल को न्योता मिला है और वीडियो लिंक के जरिए अपना व्याख्यान देंगे। लेकिन डब्ल्यूआईएफआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले फोरम में मुख्य भाषण देने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री ए पी जे अब्दुल कलाम, केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम, भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी और उद्योगपति अनिल अंबानी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 00:25