Last Updated: Monday, January 23, 2012, 07:25
ज़ी न्यूज ब्यूरो देहरादून/दिल्ली: उमा भारती ने देहरादून में सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम पद की वकालत की है। उमा भारती ने कहा कि अगर पार्टी अध्यक्ष नीतिन गडकरी मोदी को पीएम पद के काबिल मानते हैं तो मैं उनके साथ हूं। दरअसल उमा भारती ने पार्टी सुप्रीमो के सुर में सुर मिलाते हुए यह बात कही है।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गडकरी ने इससे पहले एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी में प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष बनने की असाधारण क्षमता है। गडकरी ने कहा कि बीजेपी किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है इसलिए पार्टी नेता मिलकर सही समय पर प्रधानमंत्री पद के लिये उम्मीदवार तय करते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी को अब मोदी को राष्ट्रीय स्तर जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए उन्होंने कहा कि मोदी में प्रधानमंत्री और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की असाधारण क्षमता है और इसपर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वह अपना कार्यकाल बढाए जाने के पक्ष में नहीं हैं।
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 10:26