Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 15:17

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाशपति मिश्र को जिनका शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, श्रद्धांजलि अर्पित करने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर बाद पटना पहुंचे। उनके अलावा पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी पटना आएंगे। कैलाशपति मिश्र की अंत्येष्टि में मोदी शामिल होंगे।
इससे पहले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. सीपी ठाकुर ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके बताया कि दिवंगत मिश्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रविवार को वह पटना आएंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विशेष विमान से रविवार दोपहर पटना आएंगे और यहां वह करीब एक घंटे रुकेंगे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नरेंद्र मोदी सहित भाजपा वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में भाजपा संसदीय दल के नेता अरूण जेटली और भाजपा महासचिव अनंत कुमार के पटना आने के बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि ये लोग दिवंगत मिश्र जी को उनके घर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आज ही लौट जाएंगे।
नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में मिश्र 7 मई 2003 से सात जुलाई 2004 तक गुजरात के राज्यपाल रहे थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध के कारण नरेंद्र मोदी को वर्ष 2005 और वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राजग उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं बुलाया गया था। वहीं, मिश्र के पटना स्थित आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
First Published: Sunday, November 4, 2012, 10:12