नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी होगा 2014 का आम चुनाव? , 2014 General Elections: Will it be Rahul Gandhi vs Narendra Modi?

नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी होगा 2014 का आम चुनाव?

नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी होगा 2014 का आम चुनाव?  ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : जयपुर में शुक्रवार से शुरू हुए चिंतन शिविर में जहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टीजनों को एकजुट रहने की सीख दी, वहीं पार्टी के नेताओं ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को 2014 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की।

इस बीच, रिपोर्टों में शुक्रवार को दावा किया गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव-प्रचार का नेतृत्व कर सकते हैं।

राजनीतिक घटनाक्रमों को देखने से जाहिर है कि 2014 का आम चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी होने की संभावना है।

चिंतन शिविर के दूसरे दिन चर्चा शुरू होने से पहले, पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा ‘राहुल पहले से ही हमारे नेता हैं। हमारे पास एक स्थिर नेतृत्व है, जिसका हमें गर्व है।’

उन्होंने कहा ‘कांग्रेस में हमेशा से स्थिर नेतृत्व रहा है। और अगर पार्टी तथा जनता के बीच संवाद में कोई कमी आई है तो उसे दूर किया जाएगा।’

मणिशंकर अय्यर ने कहा ‘पार्टी पूरी तरह से राहुल के साथ है। लेकिन पार्टी में बड़ी भूमिका निभाने को लेकर वह खुद ही फैसला करेंगे। हमारे लिए जनता का सशक्तिकरण प्राथमिकता है और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।’
अय्यर ने कहा ‘जहां तक भाजपा का सवाल है तो वह इस तरह के चिंतन शिविर आयोजित नहीं कर सकती है क्योंकि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कठपुतली है। ’

चिंतन शिविर में शुक्रवार को ‘उभरती राजनीतिक चुनौतियां’ विषय पर गठित चर्चा समूह में राज बब्बर सहित कई सदस्यों ने राहुल को लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की।

दूसरी ओर, गुजरात के मुख्यनमंत्री नरेंद मोदी के अब दिल्लीई आने की जमीन पुख्ता् तौर पर तैयार हो रही है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को दावा किया गया कि बीजेपी के कद्दावर नेता नरेंद्र मोदी 2014 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान का नेृतत्वम करने की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की पूरी संभावना है कि मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के चुनाव अभियान कमेटी का प्रभारी बनाया जा सकता है। यदि मोदी बीजेपी के चुनाव अभियान का नेतृत्वच करेंगे तो जाहिर है कि वह पार्टी का मुख्य चेहरा बन जाएंगे। जिससे उनकी प्रधानमंत्री पद की उम्मी्दवारी को बल मिलेगा और संभवत: उनकी पीएम उम्मीवदवारी की महत्वा कांक्षा भी पूरी होगी।

बीजेपी के सूत्रों ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी अभियान का प्रभारी बनाए जाने के निर्णय का राष्ट्री य स्वदयंसेवक संघ (आरएसएस) से भी समर्थन प्राप्तट है। सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में कोई घोषणा फरवरी माह में की जा सकती है। इस घोषणा को वित्तीाय अनियमितताओं में घिरे नितिन गडकरी को बतौर पार्टी अध्यहक्ष दूसरा कार्यकाल मिलने से भी जोड़कर देखा जाएगा।

सूत्रों ने यह भी दावा किया कि कद्दावर नेता मोदी पार्टी में इस अहम जिम्मेददारी को संभालने के साथ-साथ गुजरात के मुख्यममंत्री भी बने रहेंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि आरएसएस इस संबंध में चीजों का आकलन कर रहा है और साथ ही राजनीतिक मोर्चे पर संतुलन के साथ जमीन भी तैयार कर रहा है। ऐसा इस परिप्रेक्ष्यथ में किया जा रहा है कि यदि पार्टी का राजनीतिक विंग आगामी लोकसभा चुनाव में स्प ष्टर बहुमत या सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्याप जुटाने में विफल रहता है।

गौर हो कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्वर में गुजरात में दमदार तरीके से बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी। अब पार्टी के अंदर इस बात को लेकर सुगबुगाहट बढ़ी है कि अगले साल आम चुनाव को ध्या न में रखते हुए नेतृत्व मसले को शीघ्र ही सुलझाया जाना चाहिए। ऐसी मांगों के दृष्टिगत मोदी को ही अब बीजेपी में प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्तो व दमदार उम्मीमदवार समझा जाने लगा है।




First Published: Saturday, January 19, 2013, 13:14

comments powered by Disqus