नरेंद्र मोदी बोले- भ्रष्टाचार से भरा है संप्रग का गिलास

नरेंद्र मोदी बोले- भ्रष्टाचार से भरा है संप्रग का गिलास

नरेंद्र मोदी बोले- भ्रष्टाचार से भरा है संप्रग का गिलासअहमदाबाद : केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि संप्रग का गिलास भ्रष्टाचार से भरा हुआ है।

बिजनेस लाइन के गुजरात संस्करण का शुभारंभ करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले नौ साल में (पांच वर्ष संप्रग-1 के और चार साल संप्रग-2 के) यूपीए का का गिलास भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। विश्वास या भरोसे की तो कोई गुंजाइश ही नहीं है। उन्होंने कहा कि संप्रग के कुशासन की वजह से देश पूरी तरह नीतिगत निष्क्रियता से गुजर रहा है।

मोदी ने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि देश गंभीर नीतिगत निष्क्रियता से गुजर रहा है।’ उन्होंने पुराने मामलों में बदला लेने के मकसद से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की।

मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से आपने (इंफोसिस के कार्यकारी सह अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन) जो कहा उसे मैं सुन नहीं सका। आपने गुजरात की प्रशंसा की या नहीं लेकिन मुझे दो दिन में जानकारी मिल जाएगी। पिछले हफ्ते जब इंफोसिस ने गुजरात की तारीफ की तो उसे 500 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस मिला। गोपालकृष्णन ने मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘वैश्विक नेता’ बताया। गोपालकृष्ण भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने इससे पहले कार्यक्रम में कहा था कि मोदी वैश्विक नेता हैं, जिनकी अनेक लोग बराबरी करना चाहते हैं। मोदी के साथ मंच को साझा करना सौभाग्य है। उनके नेतृत्व में राज्य ने सभी पहलुओं में प्रगति की है। मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया ने आम आदमी को पहले की तुलना में अधिक आवाज दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 18:46

comments powered by Disqus