Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 09:59

अहमदाबाद : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा में अंदर खाने प्रमुख नेताओं के चुनावी सीटों का बंटवारा शुरू हो गया है। खबर है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर के बजाय मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से चुनाव लड़ेंगे और गांधीनगर सीट से गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री अमित शाह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
सियासी महकमे में इस तरह की अफवाहें जोरों पर है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी टीम के साथ नई दिल्ली में आगामी चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। सूत्रों का कहना है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी की लखनऊ सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।
मुख्यमंत्री मोदी की 92 साल की मां हीरा बा मोदी ने भी कहा है, `मेरा आशीर्वाद हमेशा मेरे बेटे के साथ है, वह जल्द ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा।` हीरा बा गांधीनगर में अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद कहा था, `वे नरेंद्र की जीत की कामना करती हैं। मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है और उम्मीद है कि वह जल्द देश का अगला प्रधानमंत्री बने।`
लखनऊ लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव लड़ते रहे हैं तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी को देखते हुए मोदी वाजपेयी की परंपरागत सीट को पसंद कर सकते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी इस सीट से 1991 से 2004 के बीच पांच बार चुनाव जीत चुके हैं।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी अपना उत्तराधिकार राजस्व मंत्री आनंदी बेन पटेल, वित्त मंत्री नितिन पटेल और उद्योग मंत्री सौरभ पटेल को सौंप सकते हैं। मोदी अमित शाह के बाद इन तीनों पर काफी भरोसा करते हैं। (डीएनए)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 09:59