नरेंद्र मोदी PM पद के परफेक्ट उम्मीदवार : अय्यर

नरेंद्र मोदी PM पद के परफेक्ट उम्मीदवार : अय्यर

नरेंद्र मोदी PM पद के परफेक्ट उम्मीदवार : अय्यर तिरूवनंतपुरम : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जाने माने न्यायविद एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश वी आर कृष्णा अय्यर ने सर्मर्थन करते हुए उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का अच्छा उम्मीदवार बताया। मोदी की सफलता की कामना करते हुए अय्यर ने कहा कि वह महसूस करते हैं कि मुख्यमंत्री में राष्ट्रवाद के सकारात्मक गुण हैं।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारत में परमाणु उर्जा नहीं होनी चाहिए। मेरी नीति ‘परमाणु कभी नहीं और सौर उर्जा हमेशा’ की है। मीडिया की खबरों के अनुसार जापान ने भूकंप के बाद अपना अंतिम परमाणु रिएक्टर बंद कर दिया है। अय्यर ने कहा कि मोदी सौर उर्जा के समर्थक है और किसी भी अन्य राज्य ने सौर उर्जा का इतना विकास नहीं किया है जितना गुजरात ने किया है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भी और संविधान में भी शराब के खिलाफ बातें कही गई हैं और इसे ऐसी बुराई बताया गया है जो भारतीयों को बर्बाद कर रहा है। ‘ केवल एक राज्य ने शराबबंदी की बात कही है और मोदी के गुजरात में इस पर अमल किया गया है। अय्यर ने कहा कि मेरी जानकारी में गुजरात में सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार समाप्त करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा ‘ मैं उन्हें प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलने की शुभकामना देता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 14:42

comments powered by Disqus