नर्स जेसिंथा सलदान्हा का शव भारत पहुंचा

नर्स जेसिंथा सलदान्हा का शव भारत पहुंचा

नर्स जेसिंथा सलदान्हा का शव भारत पहुंचाज़ी न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई : लंदन के किंग एडवर्ड सेवन अस्पताल में काम करने वाली भारतीय मूल की नर्स जेसिंथा सलदान्हा का शव आज मुंबई लाया गया। यहां जेसिंथा के शव को उनके परिवार को सौंप दिया गया है।

मालूम हो कि जेसिंथा एक फर्जी फोन कॉल पर ब्रिटेन के राजघराने की बहू केट मिडल्टन की स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देने से चर्चा में आईं थीं, लेकिन बाद में जेसिंथा की संदिग्ध मौत हो गई और अस्पताल के समीप उसका शव मिला था। नर्स जेसिंथा का शव उनके पति बेनेडिक्ट बारबोजा और उनके बच्चे लिशा व जुनाल को सौंप दिया गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने जेसिंथा की आत्मा की शांति के लिए चर्च में प्रार्थना की। जेसिंथा बेंगलुरु की रहने वाली थी।

First Published: Saturday, December 15, 2012, 16:08

comments powered by Disqus