Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 23:22
नई दिल्ली : शारदीय नवरात्र के पहले दिन देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने देवी दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर, छतरपुर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। मंदिर में प्रवेश के लिए लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। विभिन्न धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए।
उत्तर प्रदेश में भी राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहरों में शारदीय नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। ज्योतिषाचार्य आचार्य प्रदीप ने बताया कि शारदीय नवरात्र का पहला व्रत मंगलवार को रखा जा रहा है। इस दिन घरों एवं मंदिरों में मां के पहले रूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्र के पहले दिन अयोध्या, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर और मेरठ के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ पहुंची। वाराणसी के दुर्गाकुंड मंदिर में भी भक्तों की लम्बी कतार देखी गई।
बिहार में शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरों और पंडालों में कलश स्थापना की गई। कई घरों में भी लोगों ने कलश स्थापना की। पटना में छोटी और बड़ी पटन देवी मंदिर, छपरा के बखोरावाली मां के दरबार तथा राज्य के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र है। मंदिरों में साज-सज्जा की गई है, जबकि कारीगर पंडालों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। आचार्य जयनारायण पांडेय ने कहा कि मां की पूजा से शौर्य और धन की वृद्धि होती है। नवरात्र पर बिहार के राज्यपाल देवानंद कुंवर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को बधाई तथा शुभकामना संदेश दिए।
मध्य प्रदेश के देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। जगह-जगह देवी प्रतिमाओं की स्थापना भी की जा रही है। नवरात्र के पहले दिन राजधानी भोपाल से लेकर राज्य के अन्य स्थानों के देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शारदीय नवरात्र पर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं और बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रदेशवासियों से `बेटी बचाओ` अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की।
बॉलीवुड भी श्रद्धा के रंग में रंगा नजर आया। अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और मधुर भंडारकर सहित अन्य हस्तियों ने भी दोस्तों और प्रशंसकों को नवरात्र की बधाई दी। इसके लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया। अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि जो विशेषकर पश्चिम बंगाल से हैं और मां दुर्गा के साथ हैं, उनके लिए `शुभो महालया` और दूसरों के लिए `शुभ नवरात्र`। मधुर भंडारकर ने लिखा, आप सभी को शुभकामनाएं, दुर्गा मां आपके जीवन को खुशियों, शांति और समृद्धि से भर दे। माधुरी दीक्षित ने कहा कि नवरात्र के अवसर पर सबको मेरी शुभकामनाएं।
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को हजारों श्रद्धालु इकट्ठे हुए और नवरात्र की शुरुआत के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के अधिकारी सुखदेव ठाकुर ने बताया कि नवरात्र के दौरान नैना देवी मंदिर में करीब 50,000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। नैना देवी मंदिर बिलासपुर जिले में पहाड़ी की ऊंचाई पर स्थित है। यहां दर्शनों के लिए पंजाब व हरियाणा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
इसी तरह ऊना जिले में स्थित चिंतपूर्णी मंदिर व कांगड़ा जिला स्थित ब्रजेश्वरी देवी व ज्वालाजी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु `डिवाइनइंडिया डॉट कॉम` वेबसाइट पर भी ब्रजेश्वरी व ज्वालाजी मंदिरों के सीधे दर्शन कर सकते हैं। इसी तरह `श्रीनैनादेवी डॉट कॉम` वेबसाइट पर नैना देवी के दर्शन किए जा सकते हैं। आतंकवाली हमलों की आशंका के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके अलावा राज्य विधानसभा के लिए चार नवंबर को चुनाव होना है। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने नवरात्र के दौरान समारोहों में राजनेताओं के पहुंचने पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि वे इन समारोहों के मंचों का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल न कर सकें। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 23:22