Last Updated: Friday, February 1, 2013, 19:45

लखनऊ: केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के इस वारिस और गुजरात के मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी नेता नरेन्द्र मोदी की परस्पर तुलना नहीं की जा सकती।
वर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि मेरे लिये प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी हैं। कांग्रेस को जब तय करना हो, करे। उन्होंने कहा कि राहुल की तुलना भाजपा के कई खेमों द्वारा प्रधानमंत्री पद के दावेदार ठहराये जा रहे नरेन्द्र मोदी से नहीं की जा सकती।
वर्मा ने कहा ‘‘राहुल गांधी देश के नेता हैं। उन्होंने पूरे देश का दौरा किया है और युवक कांग्रेस तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ के रूप में उनके अपने संगठन हैं। मोदी तो मात्र एक राज्य के मुख्यमंत्री ही हैं। उन्होंने कहा ‘‘सिर्फ राहुल में ही देश को चलाने की क्षमता है। मोदी देश नहीं चला सकते।
यह पूछे जाने पर कि मोदी ने गुजरात में लगातार तीसरी बार सरकार बनायी है और राहुल बिहार तथा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कोई चमत्कार नहीं दिखा सके, बेनी ने इसे टालते हुए कहा कि तीसरी बार क्या होता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी करीब 40 साल तक प्रधानमंत्री रहे। दिल्ली में शीला दीक्षित चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 19:45