Last Updated: Friday, August 24, 2012, 13:08

नई दिल्ली: कोयला ब्लॉक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट पर आज भी संसद में गतिरोध जारी रहा और लोकसभा में लगातार चौथे दिन भी कोई कामकाज नहीं हुआ।
कोयला ब्लॉक आवंटन पर आई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रपट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए विपक्ष ने लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी संसद में जमकर हंगामा किया। इस कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। परिणामस्वरूप कुछ ही मिनट बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 12 बजे तक सदन की शुरुआत हुई फिर हंगमा शुरू हुआ और उसके बाद लोकसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। इस तरह संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई।
पिछले सप्ताह संसद में पेश की गई सीएजी की रपट में कहा गया है कि निजी कम्पनियों को कोयला ब्लॉक आवंटन में पारदर्शिता के अभाव के कारण सरकारी खजाने को गत वर्ष 11 मार्च तक 1.85 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 13:08