Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 16:20
बीड़ (महाराष्ट्र) : सउदी अरब से यहां लाए गए अबु हमजा को डीएनए परीक्षण के जरिए पहचाने जाने की खबरों के बीच मुंबई हमलों के आरोपी इस आतंकवादी की मां का कहना है कि डीएनए परीक्षण के लिए कभी परिवार का नमूना नहीं लिया गया।
सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु हमजा की मां रेहाना बेगम ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा (रेहाना) और उनके पति जकीउद्दीन का डीएनए परीक्षण कभी नहीं हुआ। ऐसा आरोप है कि हमजा मुंबई हमले के संचालकों में शामिल था और हमले के दौरान कराची स्थित नियंत्रण कक्ष से हमलावर आतंकवादियों को निर्देश दे रहा था। उसे दिल्ली पुलिस ने भारत के आग्रह पर सउदी अरब से भेजे जाने के बाद गिरफ्तार किया।
यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले पांच-छह साल में कभी डीएनए परीक्षण के लिए उनका नमूना लिया गया, रेहाना ने नहीं में जवाब दिया। हमजा के खिलाफ 2003 में एक महिला को कथित रूप से छुरा मारने और जलाने का प्रयास करने के आरोप में पहला मामला दर्ज किए जाने के बारे में पूछने पर रेहाना ने कहा, ‘हम इस बारे में कुछ नहीं जानते।’ हमजा के आतंकवाद में शामिल होने के बारे में रेहाना ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि इस बारे में उचित जांच हो।’
2006 में औरंगाबाद हथियार मामले के बाद से उनके पुत्र का कुछ पता नहीं था तो परिवार ने उसे खोजने की कोशिश क्यों नहीं की, रेहाना ने तल्खी से जवाब दिया, ‘हम उसे कहां ढूंढ़ते।’ मीडिया द्वारा पहले और हाल में जारी जंदल के फोटो में अंतर का जिक्र करते हुए रेहाना ने कहा कि वह विश्वास नहीं कर सकती कि वह उनके पुत्र के फोटो हैं। इस बीच पुलिस हट्टी खाना इलाके में हमजा के घर के बाहर कड़ी नजर रखे हुए है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 16:20