Last Updated: Friday, November 16, 2012, 18:18

नई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि संप्रग दुनिया की पहली ऐसी हैरतअंगेज सरकार है जो अपनी किसी नाकामी का शोक मनाने की बजाय जश्न मना रही है। उसने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम नीलामी के कम मूल्य मिलने पर दुखी होने की जगह कांग्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘कांग्रेस और उसके हावर्ड और आक्सफोर्ड के पढ़े लोग 2जी स्पेक्ट्रम नीलामी में निवेशकों की ओर से उत्साह नहीं दिखाए जाने का न सिर्फ जश्न मना रहे हैं, बल्कि ऐसा करते हुए वे नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सीधा और सुप्रीम कोर्ट पर परोक्ष हमला कर रहे हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार अपने ‘पापों’ को छिपाने के लिए कैग और ट्राई को निशाना बना रही है।
2जी स्पेक्ट्रम के 2007 में हुए आवंटन से सरकार के खजाने को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए के नुकसान संबंधी आंकलन के लिए कैग से देश से माफी मांगने की संप्रग के कुछ मंत्रियों की मांग को अनुचित बताते हुए उन्होंने कहा कि कैग ने यह आंकलन आज की बदली हुई परिस्थितियों के लिए नहीं बल्कि 2007 के बाजार भाव के हिसाब से किया था। दो साजिशों के तहत कैग पर हमला बोलने का सरकार पर आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा करके वह एक ओर कैग के पर कतरना चाहती है और दूसरी ओर खुद की विफलता का ठीकरा कैग के सिर फोड़ रही है।
जावडेकर ने कहा कि वैसे भी सुप्रीम कोर्ट ने जिन 122 लाइसेंसों को रद्द किए थे उनमें से केवल 22 की नीलामी में ही सरकार को 9407 करोड़ रुपए मिले हैं जो तब 122 लाइसेंसों के आवंटन से मिली राशि से 200 करोड़ रुपए अधिक है। यह तथ्य दर्शाता है कि कैग का आंकलन गलत नहीं था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार की पस्त होती जा रही आर्थिक नीतियों के कारण भी निवेशकों का उत्साह गिरा है और इसीलिए वे बोली लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आज अहमदाबाद में कहा कि अपने आप में यह बहुत ही हैरत की बात है कि सरकार का हिस्सा होते हुए भी केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता 2जी स्पेक्ट्रम नीलामी के ‘फ्लाप शो’ का जश्न मना रहे हैं। जेटली ने कहा कि इस ‘फ्लाप शो’ का आत्मावलोकन करने की बजाय उसकी खुशियां मनाना हैरतअंगेज है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 18:15