Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 11:04

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में सोमवार शाम एक नाकाम प्रेमी ने बीस वर्षीय एक लड़की को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया ।
पुलिस ने बताया कि घटना दल्लूपुरा क्षेत्र में सोमवार शाम करीब पांच बजे हुई । मृतका की पहचान नेहा के रूप में हुई है।
नेहा और उसका पुरुष मित्र गौरव एक कार में सवार होकर जा रहे थे कि तभी देवेंद्र ने रास्ता रोक लिया । उसने पहले गौरव के गाल में चाकू मारा और फिर नेहा पर हमला कर दिया । नेहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । पुलिस ने देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र नेहा से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन नेहा गौरव को चाहती थी । इससे गुस्साए देवेंद्र ने इस घटना को अंजाम दे दिया ।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 08:31