Last Updated: Sunday, November 6, 2011, 08:21
नागपुर: टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल की नागपुर में सभा के दौरान रविवार को युवा घंटानाद संगठन से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए।
प्रदर्शनकारी केजरीवाल पर संघ और भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगा रहे थे। हंगामे से गुस्साए केजरीवाल समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों को पीट दिया। पुलिस ने बीच बचाव किया और 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश दौरे पर गए अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंका गया था। इससे पहले अपनी सभा में केजरीवाल ने सरकार पर अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के फोन टैप करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रद्रोहियों के फोन टैप कराए जाते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 00:03