Last Updated: Monday, May 27, 2013, 17:37
नागपुर : हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में तकनीकी समस्या आने के कारण उसे नागपुर हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। विमान में 177 यात्री सवार थे।
हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर हुई। यहां फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए एयर इंडिया ने दूसरा विमान रवाना कर दिया है।
डॉक्टर बाबासाहेब अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निदेशक ए. के. वर्मा ने बताया, ‘तकनीकी खराबी आने के कारण विशाखापत्तनम से उड़े एयर इंडिया के विमान एआई 425 को यहां उतरना पड़ा।’ विमान सुरक्षित उतर गया है और यात्री दूसरे विमान का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 17:37