नाराज आजम खान ने इस्तीफे की पेशकश की

नाराज आजम खान ने इस्तीफे की पेशकश की

नाराज आजम खान ने इस्तीफे की पेशकश कीलखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री के तौर पर कामकाज वापस लिये जाने से नाराज होकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी।

सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लिखे पत्र में आजम खान ने कहा कि अगर वह मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री होने के काबिल नहीं हैं तो वह कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ना चाह रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि आजम खान ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि उनसे गाजियाबाद तथा मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारियां भी ले ली जाएं। सूत्रों के अनुसार पंचायती राज मंत्री बलराम यादव को मेरठ जिले का प्रभार सौंपा गया है और खान को पीलीभीत की जिम्मेदारी दी गयी है।

उत्तर प्रदेश के शहरी विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खान को गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और मेरठ जिलों में विकास परियोजनाओं के लिए इन जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 09:34

comments powered by Disqus