Last Updated: Friday, April 26, 2013, 16:40
नई दिल्ली/गाजियाबाद : सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने कार्मिक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री वी. नारायणसामी से गुरुवार को हुई अपनी मुलाकात का बचाव करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह नियमित मुलाकात थी। कोयला ब्लॉक जांच से संबंधित स्थिति रिपोर्ट पर शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिन्हा ने कहा, `वह (नारायणसामी) हमारे मंत्री हैं, उनसे मिलने में क्या समस्या है.. मैं उनसे मुलाकात जारी रखूंगा।`
सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल हलफनामे में कहा है कि आठ मार्च की स्थिति रिपोर्ट उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में एक वरिष्ठ नौकरशाह से साझा की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या कोयला घोटाले पर मसौदा रिपोर्ट में केंद्र सरकार ने कोई परिवर्तन किया, सिन्हा ने कहा, `मैं इस मुद्दे पर न्यायालय में ही बोलूंगा। न्यायालय को बताने से पहले मैं इसे सार्वजनिक नहीं कर सकता।`
सिन्हा ने गाजियाबाद में भी नारायाणसामी से अपनी मुलाकात का बचाव करते हुए कहा कि वह हर उस व्यक्ति से मिलेंगे, जिससे मिलने की उन्हें आवश्यकता होगी। वह सीबीआई अकादमी में जांच एजेंसी के कैडेट-सब इंस्पेक्टर्स के अधिष्ठापन समारोह में भाग लेने के लिए गाजियाबाद में थे। उन्होंने कहा, `वह (नारायणसामी) मेरे मंत्री हैं। मैं उनसे जब चाहूं मिल सकता हूं।`
गौरतलब है कि सामी से सीबीआई निदेशक की मुलाकात को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने केंद्र सरकार पर सीबीआई के कार्यो में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 16:40