नार्वे में बच्चों की रिहाई तय हो: कृष्णा - Zee News हिंदी

नार्वे में बच्चों की रिहाई तय हो: कृष्णा

 

दिल्ली : विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने रविवार को नार्वे में भारत के राजदूत आरके त्यागी को एक प्रवासी भारतीय दंपति से अलग किए गए दो बच्चों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए नार्वे के विदेश मंत्रालय से बातचीत करने को कहा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कृष्णा भी कल नार्वे के अपने समकक्ष जोनास गर स्टोर से बात कर इन बच्चों की रिहाई की मांग कर सकते हैं।

 

गौरतलब है कि ‘नार्वेयन चाइल्ड वेलफेयर सर्विस’ ने एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर एक साल की ऐश्वर्या और तीन साल के अभिज्ञान को उनके वास्तविक अभिभावकों (प्रवासी भारतीय अनुरूप व सागरिका भट्टाचार्य) से अलग कर पोषक अभिभावकों को सौंप दिया है। इन्हें अभिभावकों के साथ भावनात्मक अलगाव का हवाला देकर अलग किया गया।

 

सूत्रों ने बताया कि ओस्लो और पांच जनवरी को दिल्ली में इसके खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद नार्वे के विदेश मंत्रालय के साथ इस मामले पर बातचीत तेज की गई है। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि ओस्लो स्थित भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने 12 जनवरी 2011 को इन बच्चों को रखी गयी जगह जाकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की पुष्टि की थी।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 22, 2012, 22:17

comments powered by Disqus