नार्वे से दिल्ली पहुंचे NRI बच्चे अभि और ऐश्वर्या - Zee News हिंदी

नार्वे से दिल्ली पहुंचे NRI बच्चे अभि और ऐश्वर्या

ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी


नई दिल्ली: नार्वे के बाल संरक्षण गृह में पिछले करीब एक साल से रखे गए दो प्रवासी भारतीय बच्चे आज यहां अपने घर लौटे। लंबी कानूनी लड़ाई तथा भारत के कूटनीतिक दबाव के बीच बच्चों की स्वदेश वापसी हो सकी है। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।

 

अभिज्ञान तथा ऐश्वर्या अपने पालक पिता के साथ यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। उस समय बच्चों के दादा-दादी तथा विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर वहां मौजूद थी। नार्वे की अदालत ने कल दोनों बच्चों को उनके चाचा को सौंपा। दोनों प्रवासी भारतीय (एनआरआई) बच्चों को सौंपे जाने के साथ ही महीनों से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया। इन बच्चों को पिछले साल नार्वे के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया था। भारत के कूटनीतिक दबाव के बाद बच्चे अपने घर लौट सके हैं।

 

बच्चों का स्वागत करते हुए विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने इसके लिए नार्वे को धन्यवाद दिया और कहा कि बच्चे भारत के हैं। उन्होंने कहा, ‘वे बच्चे भारत के हैं। वे भारतीय नागरिक हैं। मुझे विश्वास है कि बच्चों के चाचा उनका ध्यान रखेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं नार्वे सरकार को धन्यवाद देता हूं और विशेष रूप से विदेश मंत्री का जिनके रचानात्मक रूख से इस मानवीय मसले का समाधान हो पाया है। मैं इस प्रकार के निर्णय के लिए नार्वे की न्यायिक प्रणाली को भी धन्यवाद देता हूं।’

 

नार्वे की बाल संरक्षण एजेंसी ने पिछले साल मई में ‘भावनात्मक विलगाव’ के आधार पर बच्चों को उनके माता-पिता अनुरूप तथा सागरिका भट्टाचार्य से ले लिया था। हालांकि बच्चों के माता-पिता ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि यह एक-दूसरे की संस्कृति को न समझने का मामला है। मामला सुखिर्यों में आने के बाद विदेश मंत्रालय ने बच्चों की रिहाई के लिये नार्वे पर दबाव बनाया। हवाई अड्डे पर मौजूद परनीत कौर ने बच्चों की घर वापसी पर खुशी जताई और कहा, ‘हम उन्हें भारत में देखकर खुश हैं।’ बच्चों को आज या कल उनके घर कोलकाता ले जाया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 22:42

comments powered by Disqus