नियंत्रण रेखा की संप्रभुता बनाए रखना अहम: केंद्र

नियंत्रण रेखा की संप्रभुता बनाए रखना अहम: केंद्र

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने लोकसभा में कहा कि हिंसा तथा आतंक मुक्त वातावरण में भारत शांतिपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से पाकिस्तान के साथ शेष सभी मुद्दों का समाधान करने के लिए वचनबद्ध है ।

विदेश राज्य मंत्री प्रणीत कौर ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा तथा आतंक मुक्त वातावरण में भारत शांतिपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से पाकिस्तान के साथ शेष सभी मुद्दों का समाधान करने के लिए वचनबद्ध है और इसकी सूचना पाकिस्तान के नए चुने गए प्रधानमंत्री को दी जा चुकी है ।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में नियंत्रण रेखा की संप्रभुत्ता बनाए रखना महत्वपूर्ण है जो कि दोनों देशों के बीच सर्वोत्तम विश्वास सृजन उपाय है ।

कौर ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी थल सेना द्वारा की गयी बिना उकसावे की घटनाएं हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर स्वत: ही प्रभाव डालेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी नेटवर्क, संगठन तथा संरचना को समाप्त करने के लिए निश्चय ही कार्रवाई करे तथा नवंबर 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी लोगों को भारत लाने में ठोस कार्रवाई दिखाए जिससे शीघ्र न्याय मिल सके । (एजेंसी)


First Published: Wednesday, August 14, 2013, 18:20

comments powered by Disqus