Last Updated: Friday, December 21, 2012, 23:20
नई दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी सांसद संजय निरूपम द्वारा एक टीवी चैनल में चर्चा के दौरान भाजपा सांसद स्मृति ईरानी के बारे में की गई कथित अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी को खारिज करते हुए इसे बहुत अफसोसजनक बताया ।
भाजपा ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी प्रकट की है और कहा है कि पार्टी के प्रवक्ता ओर नेता चैनलों पर उन चर्चाओं में भाग नहीं लेंगे जिनमें निरूपम होंगे।
एक टीवी चैनल पर सीधे प्रसारित कार्यक्रम में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणामों पर चर्चा के दौरान निरूपम ने स्मृति के तर्को का प्रतिवाद करते हुए कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत अफसोसजनक है। ऐसा कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सोच से हमें लड़ना है। भाजपा ने स्मृति ईरानी के बारे में निरूपम की टिप्पणियों पर सख्त आपत्ति जताते हुए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस पर माफी मांगने की मांग की है ।
पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि एक टीवी चैनल में स्मृति ईरानी के साथ पैनल चर्चा के दौरान निरूपम मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ गए। हम सोनिया गांधी से उम्मीद करते हैं कि वह अपने पार्टी के इस वरिष्ठ सदस्य के ऐसे आचरण के लिए उनके विरूद्ध कार्रवाई करेंगी और खुद माफी मांगेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सोनिया ऐसा नहीं करती तो पार्टी कार्यकर्ता उनके खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं।
स्मृति ईरानी इस मामले में निरूपम को कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी कर रहीं हैं और पार्टी उनके खिलाफ उठाये जा सकने वाले कानूनी कदमों पर विचार कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 21, 2012, 23:20