Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 10:29
नई दिल्ली : कमोबेश हर ज्वलंत मुद्दे पर बयान देने के लिए ख्यात योग गुरू रामदेव ने आज निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के बारे में किसी टिप्पणी से साफ इंकार कर दिया।
भारत स्वाभिमान यात्रा के तीसरे चरण का ऐलान करने के मकसद से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जब रामदेव से निर्मल बाबा के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता। गौरतलब है कि बीते दिनों विवादों में आए निर्मल बाबा दैवीय शक्तियों की कृपा से लोगों की समस्याओं का कथित समाधान करते हैं।
कथित फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के आरोप में निर्मल बाबा के खिलाफ पिछले दिनों कई मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश पुलिस ने उन्हें नोटिस भी भेजा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 16:00