‘निर्वाचन आयोग का अपमान कर रहा संप्रग’ - Zee News हिंदी

‘निर्वाचन आयोग का अपमान कर रहा संप्रग’


नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) भारत निर्वाचन आयोग का अपमान करने की कोशिश कर रहा है।

 

अल्पसंख्यक कोटे के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग व केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बीच विवाद पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता बलबीर पुंज ने एक टीवी चैनल से कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संप्रग-2 सरकार कई संवैधानिक अधिकारियों को हाशिए पर डालने व उनका अपमान करने की कोशिश कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) के महत्व को कम करने का फैसला लिया और इसके बाद सीवीसी (सर्तकता आयोग प्रमुख)और अब भारत निर्वाचन आयोग को निशाना बनाया गया है, जो लोकतंत्र के सुचारू ढंग से काम करने को सुनिश्चित करने वाला देश का सबसे स्वतंत्र संगठन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह असुविधाजनक लगता है और वह निर्वाचन आयोग के महत्व को कम करने की कोशिश कर रही है।

 

निर्वाचन आयोग ने खुर्शीद के उत्तर प्रदेश में अपनी पत्नी के निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 27 प्रतिशत आरक्षण में से ही अल्पसंख्यकों को नौ प्रतिशत आरक्षण देने की सलाह पर आपत्ति दर्ज कराई थी।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 18:38

comments powered by Disqus