नीतीश को ‘नमोनिया’ हो गया है: बीजेपी

नीतीश को ‘नमोनिया’ हो गया है: बीजेपी

नीतीश को ‘नमोनिया’ हो गया है: बीजेपी पटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी पार्टी की ओर से अगले लोकसभा चुनाव में चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने पर जदयू के भाजपा से संबंध तोड़ लेने से विचलित भाजपा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में गुरुवार को कहा कि उन्हें ‘नमोनिया’ हो गया है। मोदी को उनके कार्यकर्ताओं के बीच ‘नमो’ कहा जाता है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश को ‘नमोनिया’ हो जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी का नाम आने पर उन्हें बार-बार बुखार आ जाता है।

रूडी ने नीतीश से जानना चाहा ‘आपको मोदी का इतना खौफ क्यों है? उन्होंने कहा कि उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘नमोनिया’ हो जाने के कारण उन्हें अच्छे डाक्टर से मशविरा लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में कच्छ में रेल कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी जी के बारे में नीतीश ने कहा था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे (नरेंद्र मोदी) गुजरात के दायरे में सिमट कर नहीं रहेंगे, देश को उनकी सेवा मिलेगी और उनकी उसी भविष्यवाणी पर आज जब वे राजनीति ऊंचाई छू रहे हैं तो नीतीश की उनसे दूरी बरतने की आखिर वजह क्या है यह उन्हें स्पष्ट करना चाहिए।

कांग्रेस के साथ नये प्रेम होने का आरोप लगाते हुए कल बिहार विधानसभा में विश्वास मत के दौरान उससे समर्थन लिए जाने और भाजपा से संबंध विच्छेद करने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नीतीश को धर्मनिरपेक्ष बताए जाने पर रूडी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश को यह मालूम होना चाहिये कि सिंह उसी दल से आते हैं जो कि वर्ष 1984 के सिख दंगे में करीब पांच हजार लोगों की हत्या के लिए जिम्मेवार है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 23:30

comments powered by Disqus