Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 13:10
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोसुपौल (बिहार) : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव प्रदेश में परिवर्तन यात्रा के सातवें चरण में आज सुपौल के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले सुपौल में शनिवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान लालू ने प्रदेश की नीतीश सरकार को जमकर कोसा और नीतीश पर अहंकारी नेता होने का आरोप लगाया।
लालू ने कहा कि नीतीश की अधिकार यात्रा की कलई तभी खुल गई थी जब उनकी यात्रा में लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासन में भी ऐसी अराजकता नहीं फैली जैसी नीतीश राज में फैली है। नीतीश ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। ऐसी सरकार को सूबे से उखाड़ फेंकना है इसीलिए परिवर्तन रैली निकाली जा रही है। लालू ने कहा कि जनता जाग चुकी है और नीतीश की हकीकत सभी के सामने है।
लालू ने नीतीश पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रदेश में कंप्यूटर से शिक्षा करने की बात कही थी। लेकिन आज तमाम जिलों के किसी भी स्कूल में कंप्यूटर मौजूद नहीं है। लालू ने नीतीश की योजनाओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि लालू के राज में स्कूलों में बच्चे स्लेट लेकर जाते थे लेकिन नीतीश राज में बच्चे प्लेट लेकर जाते हैं।
First Published: Saturday, December 1, 2012, 13:10