नीरा राडिया टैप केस में कल सुनवाई करेगी अदालत

नीरा राडिया टैप केस में कल सुनवाई करेगी अदालत

नीरा राडिया टैप केस में कल सुनवाई करेगी अदालत नई दिल्ली : दिल्ली की एक विशेष सीबीआई अदालत 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पूर्व कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया की विभिन्न लोगों के साथ टैप की हुई 62 टेलीफोन वार्ताओं को अदालत के रिकार्ड पर रखने के लिए सीबीआई की अपील पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।

विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी ने 28 मई को एजेंसी याचिका पर बहस के लिए 2 जुलाई की तारीख तय की थी। इस मामले में सभी आरोपियों को उस समय तक अपना जवाब देने को कहा गया था।

सीबीआई ने अपनी अपील कहा है कि राडिया के 62 फोन बातचीत के टैप में से उसने पहले ही 12 टैप उसके पास जमा करा दिए हैं। अब वह शेष टैप को भी ‘न्याय’ के लिए रिकार्ड पर रखना चाहती है।

विशेष सरकारी वकील यू यू ललित ने अदालत को बताया कि ये ट्रांसक्रिप्ट्स राडिया और अन्य लोगों के बीच बातचीत से संबंधित हैं और इनको आयकर विभाग ने पकड़ा है।

ललित ने बताया कि आयकर विभाग ने कुल 5,800 कॉल्स पकड़ीं थीं। इनमें से 62 सीधे या किसी हद तक 2जी स्पेक्ट्रम मामले से संबंधित हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 19:26

comments powered by Disqus