Last Updated: Monday, July 9, 2012, 14:36

कोलकाता : राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि पत्रकारों और राजनेताओं के बीच मछली व पानी के जैसा सम्बंध है।
दोनों एक-दूसरे से अलग रहकर अपना काम नहीं कर सकते। मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजनेताओं और पत्रकारों के बीच सम्बंध मछली व पानी जैसे हैं। जिस तरह मछली पानी के बगैर नहीं रह सकती, उसी तरह हमारे पेशेवर कॅरियर भी आपस में जुड़े हुए हैं।
संवाददाताओं के सवालों पर कई बार आपा खोने वाले वरिष्ठ राजनेता ने मीडिया को अपने सहयोग एवं समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
पश्चिम बंगाल से अपने सम्बंधों का हवाला देते हुए मुखर्जी ने कहा कि मेरा आपसे, अपने पूर्ववर्तियों से पिछले करीब 50 साल से सम्बंध है। एक अध्याय आज समाप्त हो रहा है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि आपसे जो सूचना एवं आकड़े मुझे मिले, उससे मुझे मेरी पार्टी तथा सरकार के कामकाज में मदद मिली। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 14:36