Last Updated: Thursday, September 8, 2011, 07:06
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट विस्फोट के बाद लोगों का गुस्सा सरकार और खासकर कांग्रेसी नेताओं पर फूट पड़ा. राजधानी में हुए आतंकी हमले के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर और कांग्रेस के खिलाफ लोगों ने नारा लगाना शुरू कर दिया. राहुल गांधी घायलों को देखने आए हुए थे.
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा भी जब अस्पताल पहुंचे तो एक मृतक के पिता ने उन्हें बोलने से रोक दिया. मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें नेताओं के भाषण की जरूरत नहीं है.
पीड़ितों के परिजनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अस्पताल पहुंचने वाले नेताओं की सुरक्षा के नाम पर वहां दाखिल होने में भी मुश्किल झेलनी पड़ी. इन नेताओं में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी भी रहे.
गुस्सा केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर भी निकला. उन्हें नेता-अभिनेता सभी सार्वजनिक रूप से कोस रहे हैं. सवाल कई मुद्दों को लेकर उठ रहे हैं. वहीं शशि थरूर ने कहा है कि संसद की कार्यवाही स्थगित करने के बजाय संसद के काम करते रहने से आतंकवादियों को कड़ा संदेश जाता. दुनिया को पता चलता कि आतंकी हमले हमें रोक नहीं सकते.
मीडिया के सामने भाषण दे रहे नेताओं के प्रति लोगों खासकर घायल और मृतकों के परिजनों ने अपना गुस्सा और विरोध प्रकट किया है.
First Published: Thursday, September 8, 2011, 14:54