नैनो-सूमो साथ हैं तो फिक्र किस बात की: शत्रुघ्न

नैनो-सूमो साथ हैं तो फिक्र किस बात की: शत्रुघ्न

नैनो-सूमो साथ हैं तो फिक्र किस बात की: शत्रुघ्नपटना : सिने अभिनेता और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि जब नैनो (नरेंद्र मोदी) और सूमो (सुशील मोदी) हमारे साथ हैं तो फिक्र करने की क्या जरूरत है। अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का परचम लहराने के लिए तैयार रहें।

बिहार प्रदेश भाजपा के आज यहां संपन्न दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के समापन पर एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि वे देख रहे हैं कि अब देश करवट ले रहा है। हमें साफ दिखाई दे रहा है कि देश की जनता परिवर्तन चाहती है इसलिए नैनो और सूमो के नेतृत्व में हम सही दिशा की ओर बढ़ रहे हैं।

अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एतराज के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना भाजपा का अंदरूनी मामला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर वही आदमी प्रधानमंत्री पद का हकदार एवं दावेदार होगा जो कि अधिक से अधिक मत जुटा सके और जिसके पास ज्यादा से ज्यादा समर्थन होगा। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में अपने दमखम पर इतनी अधिक सीटें लेकर आएगी कि वह अपने प्रधानमंत्री का फैसला कर सकेगी।

बिहार में सत्ता में सहयोगी जदयू के आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने का मन बनाए जाने पर भाजपा का क्या रुख होगा, सिन्हा ने कहा कि कोई अगर एकला चलो के लिए तैयार होता है या चलना चाहता है तो हमारी आज वह स्थिति हो गई है और इतनी ताकत आ गयी है। हममें इतना जोश एवं ऊर्जा है कि हम अपने बलबूते बेहतर ढंग से आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी यही कोशिश होगी कि हमारा कोई भी सहयोगी हमें छोड़कर न जाए बल्कि अधिक से अधिक दल हमसे जुड़ें। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 21:54

comments powered by Disqus