नोट के बदले वोट की जांच आगे बढ़े: कोर्ट

नोट के बदले वोट की जांच आगे बढ़े: कोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने 2008 के वोट के बदले नोट घोटाले की आगे जांच करने को कहा ताकि छिपे हुए सत्य को बाहर लाया जा सके। इस मामले में राज्यसभा सदस्य अमर सिंह भी एक आरोपी है।

विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह धन के स्रोत का पता लगाये तथा हर संभव पहलू पर जांच करे। पुलिस को छह माह के भीतर अतिरिक्त आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया।

यह आदेश भाजपा सांसद एवं आरोपी फगन सिंह कुलस्ते के इस अनुरोध पर दिया गया कि जांच कर यह पता लगाया जाये कि मामले के वास्तविक लाभार्थी कौन हैं।

अदालत ने कहा, ‘रिकार्ड में सामने आये तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुए मेरी यह सुविचारित धारणा है कि जांच एजेंसी को निष्पक्ष एवं समुचित तरीके से मामले की हर पहलू से जांच करनी चाहिए ताकि कोई त्रुटि न रह जाये। जांच से सारे संदेह दूर होने चाहिए एवं लोगों के मन में विश्वास स्थापित हो सके। उन्होंने जांच अधिकारी को उस हलफनामे के बारे में याद दिलाया जो उसने पिछले साल उच्चतम न्यायालय में दाखिल किया था। यह हलफनामा मामले में धन के स्रोत का पता लगाने के बारे में था। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 14:49

comments powered by Disqus