नौगाम सेक्टर में पाक सैनिकों की फिर से गोलीबारी

नौगाम सेक्टर में पाक सैनिकों की फिर से गोलीबारी

श्रीनगर : संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर घाटी के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे भारतीय ठिकाने पर गोलीबारी की लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

सेना के प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे आग्नेयास्त्रों और आरपीजी का इस्तेमाल करते हुए आज शाम हमारे ठिकाने पर गोलीबारी की।’ उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पूरी तरह संयम रखा और दूसरे पक्ष की ओर से बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी का जवाब नहीं दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर निगरानी बढ़ा दी गई है क्योंकि संघर्ष विराम का उल्लंघन पाक अधिकृत कश्मीर से आतंकवादियों को घाटी में भेजने के लिए ध्यान भटकाने की युक्ति हो सकती है। पिछले एक सप्ताह के भीतर कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा तीसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 23:12

comments powered by Disqus