Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 13:01
नई दिल्ली : राज्यसभा ने कल मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ऐसी संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए देश के लोकतांत्रिक आधार के और मजबूत होने की कामना की।
सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि देश भर में 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान का 73 वां संशोधन अधिनियम 1992 पारित होने के बाद 24 अप्रैल 1993 को लागू हुआ था जिसकी वजह से इस दिन को पंचायती राज दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि 73 वें संशोधन का असर ग्रामीण भारत में आज साफ दिखाई देता है जहां ग्रामीण स्तर पर लोग अधिकार संपन्न हुए हैं। उन्होंने पंचायती संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए देश के लोकतांत्रिक आधार के और मजबूत होने की कामना की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 13:01