`पचौरी कमेटी की रिपोर्ट को रद्द करे सरकार`

`पचौरी कमेटी की रिपोर्ट को रद्द करे सरकार`


नई दिल्ली : भाजपा ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से रामसेतु मामले पर बनाई गई पचौरी कमेटी की रिपोर्ट को रद्द करने और किसी भी कीमत पर रामसेतु की रक्षा करने की मांग की। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने रामसेतु को 120 करोड़ हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र बताते हुये इसे विश्व की अनमोल धरोहर बताया।

पचौरी कमेटी द्वारा रामसेतु के कोई वैकल्पिक रेखा मार्ग न होने एवं इस मार्ग को बदले जाने की स्थिति में बहुत अधिक खर्च आने के तर्क को मल्होत्रा ने आपत्तिजनक और निन्दनीय करार दिया। प्रो. मल्होत्रा ने मांग की कि सरकार हिंदुओं की श्रद्धा एवं आस्था का ध्यान रखते हुए पचौरी कमेटी की रिपोर्ट को अमान्य घोषित करे, वरना भाजपा रामसेतु को बचाने के लिये पुन: राष्ट्रव्यापी आन्दोलन छेड़ेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 16:07

comments powered by Disqus