Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 17:38
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान मंसूर अली खां पटौदी के निधन पर क्रिकेट, राजनीति और बॉलीवुड जगत स्तब्ध है. सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने पूर्व कप्तान मंसूर अली खां पटौदी के निधन को ‘क्रिकेट जगत के लिये अपूरणीय क्षति’ करार दिया जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल होगा. तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेट जगत को इस नायक की कमी खलेगी. यह क्रिकेट जगत के लिये अपूरणीय क्षति है.
गावस्कर ने कहा कि टाइगर पटौदी अपनी पीढ़ी के सबसे करिश्माई क्रिकेटर थे. एक आंख से लगभग ना के बराबर देखने के बावजूद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में करीब 3000 रन बनाये और छह शतक जड़े जो आपको यह बताता है कि वह कितने महान खिलाड़ी थे. सौरव गांगुली ने पटौदी को उनकी शैली और गरिमा के लिये याद किया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा कि मंसूर अली खां के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ.
पटौदी के साथी खिलाड़ी बापू नाडकर्णी ने कहा कि पटौदी को उनके खेल के दिनों में गलत समझा गया. उन्होंने कहा, ‘‘ उन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत उच्च स्तर की हुआ करती थी और मैं इसलिये हैरान रहता था कि एक आंख, एक कंधे और एक जांघ के प्रभावित होने के बावजूद वह इतना अच्छा खेलते थे. पटौदी के साथी रहे बिशन सिंह बेदी ने उन्हें ‘भारतीय क्रिकेट का बेजोड़ चैंपियन’ करार दिया. पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने पटौदी को ‘अभिनव’ कप्तान करार दिया जिनकी अगुवाई में टीम ने जीत का स्वाद चखना शुरू किया था. अमरनाथ ने कहा, ‘यह दुखद खबर है. वह शानदार व्यक्ति थे और देश के बेहतरीन राजदूत थे. मैं उनकी कप्तानी में खेला था. वह हमेशा पाजीटिव रहते थे और मैदान पर जोखिम उठाने को तैयार रहते थे.’
पटौदी की कप्तानी में 1966-67 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पूर्व कप्तान अजित वाडेकर ने कहा, ‘वह महान बल्लेबाज और महान कप्तान थे. उन्हें मुझ पर विश्वास था. हम बहुत अच्छे दोस्त थे.’ मर्चेंट के मत से जब पटौदी को कप्तानी से हटाया गया तो वाडेकर को यह पद सौंपा गया था। वाडेकर ने कप्तान बनने से कुछ घंटे पहले की घटना को याद करते हुए कहा, ‘क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में नेट्स पर मैंने मजाकिया अंदाज में उनसे कहा कि यदि वह कप्तान बनते हैं तो मुझे टीम में रखा जाएगा. मुझे पता नहीं था कि मैं भी दौड़ में हूं. मुझे लग रहा था कि उनके और चंदू बोर्डे में से किसी को कप्तान बनाया जाएगा.’ वाडेकर ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे भी कहा कि यदि मुझे कप्तान बनाया जाता है तो मैं टीम में उनको शामिल करने का समर्थन करूं. जब मुझे कप्तान बनाया गया तो वह मेरी कप्तानी में खेलने के लिये तैयार थे लेकिन अगली सुबह उन्होंने फोन करके कहा कि वह दौरे से हट रहे हैं और राजनीति में प्रवेश पर ध्यान देना चाहते हैं.’
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, ‘मैं ‘टाइगर पटौदी’ के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वह आदर्श व्यक्ति थे जिन्होंने बतौर बल्लेबाज, क्षेत्ररक्षक और कप्तान भारतीय क्रिकेट को अभूतपूर्व उंचाईयां प्रदान की थी. खेल मंत्री अजय माकन ने बीजिंग से भेजे संदेश में कहा, पूरे देश ने एक महान व्यक्ति खो दिया.
राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति ने भी शोक जतायाराष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पूर्व क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी को ‘श्रेष्ठ और सज्जन’ व्यक्ति बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी का विशिष्ट ढंग और चुस्त क्षेत्ररक्षण उस जमाने के भारतीय क्रिकेटरों को परिभाषित करता है. अंसारी ने अपने संदेश में कहा, ‘मुझे मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी के निधन की सूचना से गहरा दुख हुआ है. उन्होंने अपने जीवन में खिलाड़ी, कप्तान, कोच और विश्लेषक के तौर पर क्रिकेट को जो योगदान दिया उसे विस्तारित करने की आवश्यकता नहीं है.’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
बॉलीवुड भी स्तब्ध‘टाइगर पटौदी’ के नाम से मशहूर नवाब मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर बालीवुड की जानी मानी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है. नवाब पटौदी के परिवार में उनकी पत्नी शर्मिला टैगोर, बेटा बालीवुड स्टार सैफ अली खान, बेटियां सबा अली खान और अभिनेत्री सोहा अली खान हैं. पटौदी की पत्नी शर्मिला के साथ ‘चुपके-चुपके’ और ‘विरूद्ध’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले हिंदी फिल्म जगत के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘दुखद खबर. टाइगर पटौदी का निधन हो गया.’ गीतकार प्रसून जोशी ने कहा, ‘कुछ समय पहले मैं उनसे मिला था क्योंकि मैं शर्मिला जी के काफी नजदीक था. हमने उनके साथ कई बार बातचीत की थी. यह एक अपूरणीय क्षति है. मैं स्तब्ध हूं. भगवान उनकी रूह को शांति दे.’ मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘नवाब पटौदी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. एक युग का अंत हो गया.’ अभिनेता अरबाज खान ने लिखा, ‘पटौदी साहब के निधन पर बहुत दुखी हूं. वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे.’ चर्चित फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा, ‘टाइगर हमें छोड़कर चले गये. वह दुनिया के सबसे साहसी क्रिकेटरों में से एक थे.
(एजेंसियां)
First Published: Thursday, September 22, 2011, 23:45