Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 13:18
नई दिल्ली : दिल्ली के अपने फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत की जांच में पुलिस का दावा है कि कुछ वित्तीय समस्याओं के कारण पत्नी की कथित हत्या के बाद अधिकारी ने खुदकुशी कर ली थी। चिकित्सा सेवा महानिदेशालय में उप निदेशक कुमार याशकर और उनकी पत्नी अर्चना शुक्रवार को हुडको प्लेस स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गला दबाकर महिला की हत्या हुयी। जब पत्नी का गला घोंटा जा रहा था तो अन्य जगह भी उसे चोट आई थी। पति ने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी तीसरा पक्ष शामिल नहीं है और इसके पीछे कोई साजिश नहीं है। अभी तो ऐसा लग रहा है कि वित्तीय परेशानियों के कारण यह घटना हुई। शुरुआती मेडिकल जांच में संकेत मिले थे कि याशकर को जलने के कारण लगी चोटों के अलावा कोई बाहरी या आंतरिक चोटें नहीं लगी थीं।
पुलिस को याशकर के कमरे से एक डायरी और एक नोट भी मिला था जिसमें उन्होंने काम के दबाव का जिक्र किया है और दो सैन्य अधिकारियों का नाम लिया है, जिनके कारण कथित तौर पर उनपर दबाव था। पुलिस ने छानबीन के तहत याशकर के पांच वरिष्ठ सहयोगियों से संपर्क साधा है। लेकिन, पुलिस अभी इस बात से इंकार कर रही है कि घटना के पीछे काम का दबाव था। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 21:51