पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ कुछ भी कर सकती है सपा

पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ कुछ भी कर सकती है सपा

नई दिल्ली : अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण के प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए सपा ने आज कहा कि वह इस संबंध में संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में किसी हद तक जा सकती है और अगर जरूरी हुआ तो सदन की कार्यवाही को भी बाधित करेगी।

एफडीआई के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सपा नेता नरेश अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में इस विषय को भी उठाया गया और सरकार को पार्टी के रूख से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम पदोन्नति में आरक्षण को स्वीकार नहीं करते हैं क्योंकि यह नैतिक सिद्धांतों के खिलाफ है।

सपा नेता ने कहा, हम इसके विरोध में किसी हद तक जा सकते हैं और अगर जरूरी हुआ तब सदन की कार्यवाही को भी बाधित करेंगे। इसी मुद्दे पर सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की।

इससे पहले, सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, मेरा मानना है कि यह पूरी तरह गलत है। ऐसा नहीं करना चाहिए। यह बेतुकी बात है। लोग पदोन्नति के लिए 30 साल से इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं। यदि केवल आरक्षण वालों को प्रमोशन मिल गया और उन्हें नहीं मिला तो उनका क्या होगा। उन्होंने कहा कि माता पिता बच्चों की शिक्षा के लिए काफी तकलीफ उठाते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अपने कैरियर में स्वाभाविक रूप से आगे बढेंगे। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण उस धारणा के खिलाफ काम करेगा। क्या आप इस देश को बांटना चाहते हैं।

इस बीच लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को आरक्षण का समर्थन करती है। राज्यसभा में सपा द्वारा इस संबंध में विरोध किये जाने के बारे में पासवान ने कहा कि विधेयक का लक्ष्य समाज में सामाजिक न्याय लाना है।
जिस पार्टी का आधार इस उद्देश्य के लिए तैयार हुआ हो, वह कैसे इसका विरोध कर सकती है। पासवान ने कहा कि सपा का अन्य मुद्दों पर बसपा से विरोध हो सकता है लेकिन सामाजिक न्याय के लिए उनमें (सपा और बसपा में) विरोध नहीं होना चाहिए।

बसपा इस आशय के प्रस्ताव को संसद के दोनों सदनों में इसी सत्र में पारित कराने की जोरदार मांग कर रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एफडीआई के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान पदोन्नति में आरक्षण के विषय को उठाया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 17:20

comments powered by Disqus