पनामा का ध्वज लगे पोत को रोका गया

पनामा का ध्वज लगे पोत को रोका गया

कोच्चि: पनामा का ध्वज लगे एक मालवाहक पोत को तटरक्षक बलों ने रोक लिया है और चालक दल से पूछताछ के लिए पोत को कोच्चि तट पर लाया गया है । संदेह है कि इस पोत ने कोझिकोड में बेपोर तट पर एक मछली पकड़ने की नौका में टक्कर मार दी थी।

तटरक्षक बल सूत्रों ने बताया कि एम वी लेजूमो पर सोयाबीन लदा हुआ था और वह कल कांडला से सिंगापुर जा रहा था कि उसी दौरान इसने कथित रूप से नौका को टक्कर मार दी जिससे वह डूब गयी।

सूत्रों ने बताया कि ‘‘अल अमीन’’ नौका पर सवार तीन मछुआरे टक्कर से कुछ सकेंड पहले ही कूद गए जिन्हें उस इलाके में कार्यरत अन्य मछली पकड़ने की नौकाओं पर सवार मछुआरों ने बचाया।

सूत्रों ने बताया कि वे घटना में मालवाहक पोत की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं । पुलिस तथा मकेर्ंटाइल मैरीन विभाग इस मामले की जांच करेगा। तीनों मछुआरों को कोझिकोड के चेरूवन्नूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 14:55

comments powered by Disqus