Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 20:51
नई दिल्ली : जापान ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारत के साथ परमाणु असैन्य करार होने से पहले कई ऐसे लंबित मुद्दे हैं जिनका समाधान जरूरी है।
यहां सातवें भारत जापान ऊर्जा वार्ता के बाद जापान की वित्त और उद्योग मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी ने कहा कि कई लंबित मुद्दे हैं जिन पर हमें कार्यकारी समूहों में चर्चा करना है ताकि हम इन प्रयासों को तेज कर सके।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जापान के मंत्री ने हालांकि इन लंबित मुद्दों का ब्यौरा नहीं दिया, बस इतना कहा कि इन पर कार्यकारी समूह में अब भी चर्चा चल रही है।
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा है। अब भी कई कठिनाइयां बनी हुई हैं। इस विषय पर अभी भी कार्यकारी समूह के बीच चर्चा चल रही है। इसलिए मैं महसूस करता हूं कि लंबित मुद्दे क्या हैं, इनका जिक्र करना बुद्धिमानी नहीं होगी। जापानी मंत्री ने कहा कि यह गुमराह करने वाला होगा, इसलिए मैं इसके बारे में विशिष्ट टिप्पणी करने से बचना चाहता हूं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 20:51