परमाणु डील पर वार्ता शुरू करेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

परमाणु डील पर वार्ता शुरू करेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष जूलिया गिलार्ड के बीच हुई बातचीत में बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया ने असैन्य परमाणु समझौते के लिए वार्ता शुरू करने का फैसला किया।

दोनों नेता ऊर्जा सुरक्षा पर मंत्री-स्तरीय बातचीत शुरू करने के लिए शिखर वार्ता के स्तर की सालाना बैठक आयोजित करने, सजा पा चुके लोगों को एक-दूसरे के देश भेजे जाने से जुड़े समझौते से संबंधित वार्ता शुरू करने और इसके अलावा चार अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर करने पर भी सहमत हुए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों को विस्तृत बनाने के सिलसिले में भी सार्थक चर्चाएं की। बाद में प्रधानमंत्री सिंह ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के संबंधों की विशेषता व्यापार एवं निवेश, रक्षा सहयोग, शिक्षा एवं सांस्कृतिक जुड़ावों और दोनों देशों की जनता के आपसी मेलजोल में विस्तार है।

मीडिया को दिए गए बयान में सिंह ने कहा कि रक्षा एवं सुरक्षा मुद्दों में हम व्यापक सहयोग विकसित कर रहे हैं जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भी शामिल है । इस पूरी कवायद में हम ऑस्ट्रेलिया को अपना अहम साझेदार मानते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 22:41

comments powered by Disqus