परमाणु विश्वास बहाली पर मिलेंगे भारत-पाक विशेषज्ञ

परमाणु विश्वास बहाली पर मिलेंगे भारत-पाक विशेषज्ञ


नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान, परमाणु और पारंपरिक विश्वास बहाली के लिए विशेषज्ञों की बैठक के लिए सहमत हो गए हैं। दोनो देशों की बीच हुई सचिव स्तर की बात-चीत के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि इस बैठक में पहले से ही चल रहे परमाणु और पारंपरिक विश्वास बहाली के उपायों (सीबीएमएस) की समीक्षा की गई।

वक्तव्य में कहा गया है कि सीबीएमएस के मुद्दे पर दोनो देशों के विशेषज्ञों स्तर की बैठक कराने का निर्णय लिया गया है। इन बैठकों में दोनो देशों के बीच पहले से ही मौजूद उपायों को अमलीजामा पहनाने और इसमें आपसी सहमति से और अधिक विश्वास की बहाली के नए उपायों को शामिल करने पर विचार किया जाएगा ताकि शान्ति और सुरक्षा बनी रह सके।

परमाणु हथियारों से लैस भारत और पाकिस्तान के बीच विशेषज्ञ स्तर की बैठक की तारीखें राजनयिक माध्यम से तय की जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 14:42

comments powered by Disqus