Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 08:03
नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन से शुरू हो कर मंथर गति से बढ़ते राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह के काफिले के साथ थाईलैण्ड की प्रधानमंत्री यांगलिक शिनावात्रा जब सलामी मंच पहुंची तो राजपथ के दोनों ओर उमड़े देश प्रेम से ओत प्रोत जनसैलाब को देखकर भाव विह्वल हो उठीं।
भारत के 63वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि शिनावात्रा ने सलामी मंच से हाथ जोड़कर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया।
पूरी परेड के दौरान मंच पर शिनावात्रा को अपने साथ बैठे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से कई बार कुछ पूछते देखा गया। एमआई हेलीकाप्टर जब आकाश से पुष्प की पंखुरियां बिखेर रहे थे तब शिनावात्रा एकटक उसे निहार रही थी। थाईलैंड एवं अन्य देशों से आए विदेशी मेहमान भी अपने आश्चर्य को नहीं छिपा पा रहे थे। विभिन्न स्कूल के बच्चे जब देश की संस्कृति और विकास की झलकियां पेश कर रहे थे तब थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
सलामी मंच के सामने शाही अंदाज में सीमा सुरक्षा बल का उंटों का दस्ता आने पर सोलह श्रंगार किए इन रेगिस्तान के जहाज़ों को हैरत से देखते हुए शिनावात्रा को इस बारे में हामिद अंसारी से कुछ पूछते देखा गया। विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों को देखने के बाद थाईलैंड की प्रधानमंत्री अपनी उत्सुकता छिपा नहीं पा रही थी। इस बाबत वह समय समय पर कुछ पूछती रहीं। लड़ाकू विमानों ने जब आसमान में राष्ट्र ध्वज के रंगों को बिखेरा तब राजपथ पर तीन रंग के समंदर में शिनावात्रा एकटक आकाश को निहारती नजर आई।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 13:33