Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 16:54
नई दिल्ली : पर्यटकों के सुरक्षित एवं बाधा मुक्त यात्रा के लिए रविवार को एक यात्रा पोर्टल लॉन्च किया गया।
‘ट्रैवलओगोल्ड’ नाम के यात्रा पोर्टल को लॉन्च करने के बाद कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिज ने बताया, आपको पलक झपकते ही कहां घूमना है, वहां कैसे पहुंचे समेत अन्य सभी सूचनाएं मिल जाएंगी।
यह पर्यटकों और जो लोग सुरक्षित यात्रा करना चाहते हैं के लिए बहुत मददगार होगा। टिकट के अलावा पोर्टल पर पूरे पैकेज की भी जानकारी होगी जिसमें होटल में रूकने और स्थानीय परिवहन भी शामिल होगा।
पोर्टल पर सरकारी एवं निजी क्षेत्र के कर्मचारियों दोनों के लिए यात्रा पैकेज होंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 22:24