Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 16:53

श्रीनगर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को किश्तवाड़ में कहा कि राज्य में 850 मेगावॉट की पन बिजली परियोजना के निर्माण से पहले पर्यावरण सम्बंधित चिंताओं को दूर किया जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चिनाब नदी पर 5,517 करोड़ रुपये की पन बिजली परियोजना की आधारशिला रखी। उसके बाद सोनिया ने यह बयान दिया।
किश्तवाड़ में संकड़ों की संख्या में उपस्थिति जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सोनिया ने डोडा, किश्तवाड़ और भदरवाह जिलों में भूकम्प के दौरान मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। सोनिया ने गुलाम नबी आजाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2005 से 2008 तक अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उन्होंने राज्य में सराहनीय काम किए।
भदरवाह के रहने वाले आजाद ने मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य में आठ नए जिले बनाए थे, जिनमें से चार जम्मू में और चार कश्मीर घाटी में हैं। सोनिया जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे में मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ किश्तवाड़ पहुंचीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 16:53